Page Loader
माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च हुईं वोल्वो XC40 समेत ये चार गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स
वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च (तस्वीर: वोल्वो)

माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च हुईं वोल्वो XC40 समेत ये चार गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स

लेखन अविनाश
Sep 21, 2022
01:22 pm

क्या है खबर?

स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी XC40, XC60, S90 और XC90 SUVs का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इन गाड़ियों में माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का प्रयोग किया है। साथ ही इनके डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं। सभी गाड़ियों में नए शार्प हेडलाइट्स और नए डिजाइन की बंपर दिए गए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

कैसा है इनका लुक?

वोल्वो की ये सभी हाइब्रिड गाड़ियां काफी हद तक अपने बेस मॉडल की तरह है। अपडेट के तौर पर इनके डिजाइन में लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। वहीं, इनके पिछले सिरे पर एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेललाइट्स और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स उपलब्ध हैं। अतिरिक्त बाहरी फीचर्स के लिए इनमें डोर मिरर केसिंग, विंडो फ्रेम और रूफ रेल शामिल हैं।

इंजन

2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी वोल्वो XC40 और XC90

वोल्वो XC40 और वोल्वो XC90 माइल्ड हाइब्रिड कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। XC40 में हाइब्रिड इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, XC90 में यह 300bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

जानकारी

वोल्वो XC60 और S90 में मिलते हैं ये इंजन

वोल्वो S90 और XC60 हाइब्रिड कार में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। वॉल्वो ने दोनों ही गाड़ियों में 48V के इलेक्ट्रिक मोटर और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं। इससे पहले ये दोनों गाड़ियों 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थीं। यह पावरट्रेन 247hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। अपडेटेड इंजन को छोड़कर इन दोनों गाड़ियों के अन्य सभी फीचर्स इनके मौजूदा मॉडल के समान ही हैं।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं ये सभी गाड़ियां

इन सभी गाड़ियों के केबिन में लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इनमें 12.3-इंच का नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार USB पोर्ट, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ये कारें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेशन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और अडैप्टिव हेडलाइट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इनमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले है।

कीमत

क्या है इन गाड़ियों की कीमत?

भारत में वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट को 45.90 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी इस गाड़ी पर ऑफर दे रही है और इसके तहत आप इसे 43.20 लाख रुपये में ही खरीद सकते हैं। वहीं, XC60, XC90 और S90 की कीमत क्रमशः 65.90 लाख रुपये, 94.90 लाख रुपये और 66.90 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। क्रैश टेस्ट में इन सभी गाड़ियों को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।