कार बिक्री के लिहाज से वोल्वो के भारत में अच्छे गुजरे 9 महीने, बनाई बढ़त
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारत में इस साल के 9 महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़त बनाई है।
कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से सितंबर के बीच कंपनी ने देश में 1,751 लग्जरी कारों की बिक्री की है। इसकी तुलना में 2022 की समान अवधि के दौरान 1,251 यूनिट बिकी थीं।
इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान वोल्वो XC60 SUV का रहा है, जिसकी कुल बिक्री में 35 फीसदी हिस्सेदारी है।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कारों का बिक्री में रहा अच्छा प्रदर्शन
कंपनी ने बताया है कि इस बिक्री में वोल्वो XC40 रिचार्ज का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसकी पिछले महीने तक 419 यूनिट्स बिकी हैं।
भारत में कार निर्माता XC40 रिचार्ज के अलावा हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो C40 रिचार्ज बेचती है। सितंबर में लॉन्च हुई C40 रिचार्ज को पहले ही महीने में 100 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है।
साथ ही कंपनी ने बताया है कि कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 24 फीसदी रही है।
लक्ष्य
2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना
इन गाड़ियों के अलावा कार निर्माता के भारतीय पोर्टफोलियो में वोल्वो XC90 SUV और S90 सेडान जैसे मॉडल भी शामिल हैं।
अब कंपनी 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारें पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और भारत में भी इसी योजना को लागू करने की दिशा में काम कर रही है।
बता दें, कंपनी ने पिछले महीने वोल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था।