वोल्वो EX90 बनाम मर्सिडीज-बेंज EQB, तुलना से समझिये कौन सी इलेक्ट्रिक SUV है बेस्ट
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी 2 दिसंबर को अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने वाली है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी। वहीं, वोल्वो ने भी अपनी इलेक्ट्रिक SUV EX90 से पर्दा उठा दिया है। इस SUV में ड्राइव AI प्लेटफॉर्म के साथ कैमरा, रडार और LiDAR सेंसर दिए गए हैं। आइये जानते हैं इनमें से कौन सी गाड़ी बेस्ट है।
कैसा है इन दोनों इलेक्ट्रिक SUV का लुक?
मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है। वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार EX90 का डिजाइन XC90 की तरह है। अपडेट के तौर पर इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है।
वोल्वो EX90 में मिलेगी बड़ी बैटरी पैक
EQB इलेक्ट्रिक कार को तीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, दूसरा इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा और तीसरा इसमें 70.7kWh की बैटरी पैक की सुविधा दी जाएगी। वहीं, वोल्वो EX90 में एक बड़े 111kWh की बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। यह सेटअप 496hp की पावर और 910Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का केबिन?
EQB इलेक्ट्रिक SUV के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। वोल्वो EX90 में भी प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
ज्यादा रेंज देगी EQB इलेक्ट्रिक SUV
EQB इलेक्ट्रिक SUV में 7-सीटर केबिन दिया गया है, जबकि वोल्वो EX90 में 5-सीटर केबिन मिलेगा। दोनों गाड़ियों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, सिंगल चार्ज में EQB 550 किलोमीटर और वोल्वो EX90 483 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
क्या होगी इन इलेक्ट्रिक SUVs की कीमत?
भारतीय बाजार में वोल्वो EX90 और EQB इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत लगभग 50 लाख रुपये और वोल्वो EX90 की कीमत 60 लाख रुपये के आस-पास होगी। भले ही मर्सिडीज-बेंज EQB एक लग्जरी कार है, लेकिन ड्राइव AI प्लेटफॉर्म के साथ कैमरा, रडार और LiDAR सेंसर से लैस होने के कारण हमारा वोट वोल्वो EX90 को जाता है।