LOADING...
वोल्वो EX90: CES 2023 में शोकेस की गई कंपनी की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार
वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक गाड़ी से उठा पर्दा (तस्वीर: वोल्वो)

वोल्वो EX90: CES 2023 में शोकेस की गई कंपनी की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार

लेखन अविनाश
Jan 06, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपनी वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक गाड़ी शोकेस कर दी है। यह कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ी है। इसे वोल्वो XC90 के आधार पर बनाया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें पावरफुल बैटरी, ADAS तकनीक और अपमार्केट केबिन मिलेगा। कंपनी इस गाड़ी को इसी साल भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी।

डिजाइन

कैसा होगा वोल्वो EX90 का लुक?

डिजाइन की बात करें तो वोल्वो EX90 का डिजाइन काफी हद तक इसके बेस मॉडल XC90 की तरह है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए गए हैं। अपडेट के तौर पर इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। साथ ही इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। वहीं इसके पिछले सिरे पर एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेललाइट्स और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स भी उपलब्ध है।

फीचर्स

LiDAR-आधारित सेंसर के साथ आएगी गाड़ी

EX90 इलेक्ट्रिक कार में एक बड़े 111kWh की बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। यह सेटअप 496hp की पावर और 910Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह कार 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने इसमें एक LiDAR-आधारित सेंसर जोड़ा है, जो 250 मीटर दूर तक किसी भी वस्तु का पता लगा सकता है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से कार खुद ही रुक जाएगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है वोल्वो EX90 का केबिन

वोल्वो EX90 EV में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध है।

जानकारी

क्या होगी वोल्वो EX90 की कीमत?

भारत में वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 70 लाख से 90 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

न्यूजबाइट्स

वोल्वो की सबसे सुरक्षित कार होगी EX90

वोल्वो कार्स में सेफ व्हीकल ऑटोमेशन के प्रमुख जोआकिम डी वर्डियर ने हाल ही में इस गाड़ी में जानकारी देते हुए कहा था, "हमारा मानना ​​है कि EX90 सड़क पर आने वाली सबसे सुरक्षित वोल्वो कार है। हमने ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे बनाया है।" उन्होंने कहा कि इस कार में उपलब्ध सभी सेंसर्स, सॉफ्टवेयर, सेफ्टी फीचर्स और कंप्यूटिंग तकनीक यात्रियों के चारों ओर सुरक्षा का एक कवच बनाती हैं और गंभीर हादसों से उन्हें बचाती है।