वोल्वो C40 रिचार्ज कई दमदार फीचर्स के साथ 4 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसकी रेंज
क्या है खबर?
वोल्वो की C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार अगले सप्ताह 4 सितंबर को लॉन्च के लिए तैयार है। इस गाड़ी के लिए 5 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी और इसी महीने में डिलीवरी भी शुरू होगी।
आकर्षक दिखने वाली यह XC40 रिचार्ज का SUV-कूपे वर्जन है, जिसे कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।
यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) महज 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और यह हुंडई आयोनिक-5 और किआ EV6 को टक्कर देगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी C40 रिचार्ज
वोल्वो C40 रिचार्ज CMA प्लेटफॉर्म पर आधारित बॉर्न इलेक्ट्रिक EV है, जिसमें पिक्सेल LED हेडलैंप, 19-इंच अलॉय, 9-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड ऐपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री भी होगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम के साथ लेवल 3 ADAS सुविधाएं होंगी, जो ट्रैफिक की स्थिति को भी माप सकती हैं।
पावरट्रेन
180 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है यह कार
वोल्वो C40 रिचार्ज में XC40 रिचार्ज के समान 78kWh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी, जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे है।
इसकी बैटरी को 150kW तक के चार्जर से 37 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
भारत में इसका ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ एक ट्विन मोटर वर्जन मिलेगा, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।