वोल्वो C40 रिचार्ज भारत में आज होगी पेश, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो की C40 रिचार्ज आज भारत में पेश होगी। देश में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और इससे पहले पिछले साल वोल्वो XC40 को लॉन्च किया गया था। नई इलेक्ट्रिक SUV को कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट और L-आकार की टेललाइट मिलेगी। साथ ही यह लग्जरी कार ब्लैक आउट रूफ रेल्स और ORVMs से लैस होगी।
C40 रिचार्ज में मिलेगी सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर की रेंज
वोल्वो C40 रिचार्ज के केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा EV में 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल होगा। इलेक्ट्रिक कार में 69kWh की बैटरी और 150kW की 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो 482 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।