वोल्वो C40 रिचार्ज पर मिल रही 2 लाख रुपये की छूट, जानिए कब तक मिलेगी
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी C40 रिचार्ज पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर 2023 में निर्मित गाड़ियों पर है और पुरान स्टॉक खत्म रहने तक लागू रहेगा।
इस इलेक्ट्रिक कार पर फरवरी में 1 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा था।
वोल्वो C40 रिचार्ज एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी की भारतीय बाजार में पहली EV है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ है C40 रिचार्ज
वोल्वो C40 रिचार्ज के डिजाइन की बात करें तो इसमें आकर्षक ग्रिल, पीछे चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L-आकार की टेललाइट्स उपलब्ध हैं।
गाड़ी में 9.0-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड ऐपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
सुरक्षा के लिए ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम के साथ लेवल-3 ADAS सुविधाएं हैं। साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया है।
कीमत
इतनी है C40 रिचार्ज की कीमत
C40 रिचार्ज 78 kWh बैटरी से लैस है और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ ट्विन मोटर से के साथ आती है, जो 403bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क पैदा करती है।
यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 4.7 सेकेंड में पकड़ सकती है और यह 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
इसे 150kw चार्जर से 37 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।