
फॉक्सवैगन ID बज EV की 2023 में 44,000 यूनिट्स बनाएगी कंपनी, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन ने अपनी इलेक्ट्रिक वैन ID बज की बाजार में पहुंच बढ़ाने के लिए 2023 में 44,000 यूनिट्स के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
कंपनी के अनुसार, उसने 2022 में बज प्रो और ID बज कार्गो की 10,800 यूनिट्स की तुलना में 2023 में 32,000 से अधिक यूनिट्स का उत्पादन किया है।
कंपनी ने कहा है कि हनोवर प्लांट में T6.1 वैन का उत्पादन बंद कर दिया है, जिससे यहां ID बज के उत्पादन में तेजी आएगी।
लॉन्च
कंपनी भारत में पेश करेगी ID 2 इलेक्ट्रिक कार
फॉक्सवैगन जल्द ही ID 2 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारेगी। इस EV में छोटा बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा।
वैश्विक बाजार में इस EV के तीन वर्जन आएंगे, लेकिन भारत में यह सिर्फ एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर आएगी।
इस इलेक्ट्रिक कार को MEB फ्रंट-व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
फॉक्सवैगन ID 2 एक कॉम्पैक्ट SUV हो सकती है। कंपनी भारत में ID4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भी लाने की तैयारी में है, जिसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।