फॉक्सवैगन भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, एंट्री-लेवल सेगमेंट में देगी दस्तक
कार निर्माता फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी की भारतीय यूनिट के एक अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं और यह भी बताया कि इसे भारत से निर्यात करने की भी योजना है। कंपनी देश में EV प्लेटफॉर्म निर्णाम की योजना के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट 'पीक EV' को भी शुरू करने जा रही है।
इलेक्ट्रिक कार का भारत से करेगी निर्यात
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के CEO पीयूष अरोड़ा ने कहा, "हम एंट्री लेवल EV पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इसमें बड़े निवेश की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा, "भारत में EV की पहुंच उतनी तेज नहीं होगी, इसलिए हम उस उत्पाद के निर्यात की संभावना देख रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कार निर्माता नई EV को दक्षिण पूर्व एशिया, खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों और उत्तरी अफ्रीका में निर्यात करने पर विचार कर रही है।
स्कोडा एनाक की चल रही टेस्टिंग
अरोड़ा ने कहा कि कंपनी भारत में संभावित लॉन्च के लिए स्कोडा एनाक इलेक्ट्रिक SUV का बड़े पैमाने पर परीक्षण कर रही है, लेकिन उन्होंने समयसीमा का खुलासा नहीं किया। फॉक्सवैगन वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है, जिनमें से कई मॉडल भारत में भी उतारे जा सकते हैं। नए EV प्लेटफॉर्म की निर्माण के लिए कंपनी 9,183 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।