स्कोडा एनाक iV इलेक्ट्रिक SUV टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल देगी दस्तक
स्कोडा अगले साल जून तक नई एनाक iV इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है। इससे पहले गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि स्कोडा iV दिखने में अन्य पारंपरिक SUV की तरह नजर आती है। हालांकि, अलग दिखाने के लिए इसमें स्पोर्टीनेस और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा, जिससे कीमत अधिक होगी। यह हुंडई आयोनिक-5 और किआ EV6 से मुकाबला करेगी।
एनाक iV में मिलेंगी ये सुविधाएं
स्कोडा एनाक iV को फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसमें सीटों की 2 पंंक्तियां मिलेंगी। इसमें 'क्रिस्टल फेस' फ्रंट लुक, BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और DRLs के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं। लेटेस्ट कार का व्हीलबेस 2,765mm है, जबकि लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4,648mm, 1,877mm और 1,618mm है। केबिन को प्रीमियम लुक दिया है, जिसमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
स्कोडा एनाक iV को वैश्विक बाजारों में 5 वर्जन में पेश किया गया है, लेकिन भारत में एनाक 80 मिलेगा। यह 77kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है, जो 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो रियर एक्सल पर लगी होती है। यह सेटअप इसे 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। कार की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।