नई फॉक्सवैगन वर्टस GT DSG भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी नई फॉक्सवैगन वर्टस GT DSG सेडान कार लॉन्च कर दी है। सेडमेंट में इसे GT प्लस लाइनअप के ऊपर रखा गया है। इसमें फॉगलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और मल्टी-स्लैट ग्रिल दी गई है। साथ ही नई वर्टस GT DSG में 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में GT DSG के माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है। आइये इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई फॉक्सवैगन वर्टस GT DSG?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस GT DSG में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉगलाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVMs और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इसमें रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, कार के फ्रंट, रियर और साइड्स पर GT की बैजिंग और इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी गई है।
2 इंजन के विकल्प में आती है फॉक्सवैगन वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस डायनेमिक और परफॉर्मेंस वेरिएंट में आती है। इसमें 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके DSG मॉडल में 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन है, जो 148hp पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इस इंजन के साथ नई वर्टस 19.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
फॉक्सवैगन वर्टस में मिलेंगे ये फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार की पिछली सीटों पर ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए गये हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप कनेक्ट के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC और कई अन्य फीचर्स दिए गये हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और वॉयर कमांड जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
फॉक्सवैगन वर्टस के शुरुआती मॉडल डायनेमिक लाइन की एक्स-शोरूम कीमत 11.47 लाख रूपये है और इसके टॉप मॉडल परफॉर्मेंस लाइन की कीमत 18.79 लाख रुपये रखी गई है। इसके नए GT DSG मॉडल को 16.19 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फॉक्सवैगन एक नई 7-सीटर गाड़ी टेरॉन SUV पर भी काम कर रही है। वर्तमान में इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। वैश्विक बाजारों के लिए कंपनी अगले साल जर्मनी में इसका उत्पादन कर निर्यात करेगी। भारतीय बाजार में इसे 2025 में उतारा जाएगा और यह फॉक्सवैगन टिगुआन की ऑलस्पेस ट्रिम्स की जगह लेगी। देश में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसे करीब 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।