
फॉक्सवैगन लेकर आ रही एक नई 7-सीटर गाड़ी टेरॉन, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन एक नई 7-सीटर गाड़ी टेरॉन SUV पर काम कर रही है। वर्तमान में इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। वैश्विक बाजारों के लिए कंपनी अगले साल जर्मनी में इसका उत्पादन कर निर्यात करेगी।
भारतीय बाजार में इसे 2025 में उतारा जाएगा और यह फॉक्सवैगन टिगुआन की ऑलस्पेस ट्रिम्स की जगह लेगी। देश में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया जाएगा।
आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलेगा।
लुक
कैसा है फॉक्सवैगन टेरॉन SUV का लुक?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन टेरॉन SUV को MQB-A2 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक वैश्विक मॉडल होगा, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा।
इसमें एक लंबा और मजबूत हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, एक ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर डैम, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर दो-टोन अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे।
इसके रियर एंड में स्पोर्ट कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध होगा।
इंजन
फॉक्सवैगन टेरॉन में मिलेंगे 2 इंजनों के विकल्प
अपडेटेड फॉक्सवैगन टेरॉन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
इन दोनों इंजनों को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से जोड़ा जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा।
बता दें कि देश में उपलब्ध टिगुआन SUV में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला दमदार TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
फॉक्सवैगन टेरॉन में मिलेंगे ये फीचर्स
अपकमिंग SUV फॉक्सवैगन टेरॉन के केबिन की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो SUV को प्रीमियम डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग और लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7-सीटर केबिन मिलेगा।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग-टाइप का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
जानकारी
क्या होगी फॉक्सवैगन टेरॉन की कीमत?
फॉक्सवैगन टेरॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने देश में 8 आउटलेट खोल चुकी है फॉक्सवैगन
फॉक्सवैगन भारत में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बताया कि उसने 8 दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में नए 8 आउटलेट्स का उद्घाटन किया है।
ये आउटलेट कर्नाटक, केरल, पंजाब और तमिलनाडु में खोले गए हैं। इन आउटलेट्स पर सेल्स और सर्विस के साथ दास वेल्ट ऑटो के माध्यम से यूज्ड कारों की बिक्री की सुविधा मिलेगी।