भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी फॉक्सवैगन वर्टस, टीजर हुआ जारी
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन की नई सेडान कार वर्टस जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है। कंपनी इसकी टेस्टिंग पहले ही कर चुकी है।
नए लुक और फीचर्स के साथ इसे अगले महीने की 8 तारीख को पेश किया जाएगा। फॉक्सवैगन इंडिया ने कार का टीजर वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
भारतीय बाजार में यह कार वेंटो सेडान की जगह पर उतारी जा रही है।
आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया टीजर
What's in a name? Everything.
— Volkswagen India (@volkswagenindia) February 24, 2022
The very best of Volkswagen comes together in a stunning new form. We call it the Virtus.
Tune in to the World Premier on 08.03.2022
Register interest here: https://t.co/u2oBIE8ozE#ComingSoon #Virtus #NewVolkswagenVirtus #VolkswagenIndia pic.twitter.com/qwVsXnpEMj
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में नए डजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना मिल सकता है।
वहीं, इसमें रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स और एक बूट-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिए जाने की संभावना है।
इंजन
दो इंजन के विकल्प के साथ आएगी कार
बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं कार को बेहद खास
बता दें कि पांच-सीटर इस सेडान कार की दूसरी लाइन में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए जाएंगे।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग,कई एयरबैग, ऑटोमैटिक AC, और कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसके ब्रजील वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं।
कीमत
क्या होगी इसकी कीमत?
वेंटो की जगह फॉक्सवैगन नई कार वर्टस को लाने वाली है और इसी कारण वेंटो के वेरिएंट्स को एक-एक कर बंद किया जा रहा है।
भारतीय वेबसाइट पर अब इसके केवल मिड-साइज हाईलाइन और मैट वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि बाकी वेरिएंट्स को बंद कर दिया जाएगा।
इसे भारत में 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।