
फॉक्सवैगन ID.4 का इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई शोकेस, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में लगी हुई है। इस बात की जानकारी कुछ समय पहले कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने भी मीडिया को दी थी।
अब कंपनी ने इस गाड़ी को भारत में शोकेस कर दिया है। कंपनी ने केरल में चल रही एक कॉन्फ्रेंस में इस गाड़ी से पर्दा उठाया है। अनुमान है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है फॉक्सवैगन ID.4 का लुक?
कॉन्फ्रेंस के दौरान फॉक्सवैगन ID.4 का टॉप स्पेक वेरिएंट GTX देखा गया है।
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रैप अराउंड LEDs, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप और फ्रंट में नीचे की तरफ मूंछ नुमा बड़ा एयर डैम दिया गया है।
इनके अलावा साइड प्रोफाइल पर काले रंग में व्हील आर्च और बॉडी रंग में क्लैडिंग मिलती है। इसकी लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.7 इंच का होगा।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
भारत में आने वाली फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार इसके वैश्विक मॉडल्स से कुछ अलग होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह कार अलग-अलग मोटर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इनमें 146bhp से 299bhp की पावर और 220Nm से 310Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता होगी।
यह इलेक्ट्रिक कार टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों में उपलब्ध होगी। शोकेस किए गए GTX मॉडल में AWD के साथ 77kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी फॉक्सवैगन ID.4 की कीमत?
फॉक्सवैगन ID.4 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
फीचर्स
फॉक्सवैगन ID.4 में मिलेंगे ये फीचर्स
इस SUV के केबिन में भी कंपनी के कई सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे।
इसमें इलेक्ट्रिक थीम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ फुल-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि जैसे कई आधुनिक फीचर्स से लैस केबिन मिलेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, क्रैश सेंसर, पार्किंग सेंसर्स, ABS और ESC जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
जानकारी
अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी गाड़ी
फॉक्सवैगन ID.4 में वेरिएंट के आधार पर लगभग 300 से 450 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज मिल सकेगी। इसके सभी वेरिएंट में DC अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यह करीब 35 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो सकेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी कंपनी
फॉक्सवैगन अपने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो में 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने EV बाजार में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए अपनी रणनीति को तेज कर दिया है।
फॉक्सवैगन के CEO थॉमस शेफर ने ऑटाे शंघाई में ID.7 EV मॉडल का अनावरण करते हुए EV योजना का खुलासा किया। कंपनी के अनुसार, चीन की इलेक्ट्रिक कारों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सफलता हासिल की है।