Page Loader
फॉक्सवगैन की 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना 
फॉक्सवगैन चीन के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है (तस्वीर:ट्विटर@VWGroup)

फॉक्सवगैन की 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना 

Apr 18, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन अपने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो में 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने EV बाजार में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए अपनी रणनीति को तेज कर दिया है। जर्मन कार निर्माता ने चीन को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक बताया है। कंपनी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब चीनी कार निर्माताओं के सामने दूसरी कंपनियाें की बाजार में हिस्सेदारी कम हुई है।

योजना 

चीन के बाजार पर पूरा ध्यान केन्द्रित करेगी कंपनी 

फॉक्सवैगन के CEO थॉमस शेफर ने ऑटाे शंघाई में ID.7 EV मॉडल का अनावरण करते हुए EV योजना का खुलासा किया। कंपनी के अनुसार, चीन की इलेक्ट्रिक कारों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सफलता हासिल की है। इसे देखते हुए कंपनी ने यहां के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए कंपनी देश में अपनी कारों के उत्पादन में तेजी लाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी कारों में स्थानीय मांग के अनुरूप बदलाव करेगी।