फॉक्सवैगन टिगुआन को मिलेगा इलेक्ट्रिक मॉडल, जल्द शुरू होगा इस SUV का उत्पादन
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी टिगुआन SUV को नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अभी इस गाड़ी पर काम कर रही है और इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी 2033 तक खुद को पुरी तरह से इलेक्ट्रिक करने की योजना बना रही है और इस वजह से अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक किट के साथ उतारने जा रही है।
कैसा है फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक में नए फ्रंट बम्पर, नकली स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्प्लिट LED टेललैंप्स, और "टिगुआन EV" ब्रांडिंग रियर सेक्शन को और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इन फीचर्स से लैस है टिगुआन इलेक्ट्रिक
फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एक रियर-व्यू कैमरा, छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
दो पावरट्रेन के विकल्प में आएगी टिगुआन इलेक्ट्रिक
जानकारी के अनुसार, टिगुआन इलेक्ट्रिक में सिंगल मोटर वेरिएंट 57kWh की बैटरी पैक मिल सकती है, जो 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम होगी। दूसरा इसमें ड्यूल मोटर AWD सिस्टम भी मिल सकता है, जो 480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसका सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क बनाती है और डुअल मोटर वर्जन 295bhp की पावर जनरेट करता है।
क्या होगी इसकी कीमत?
टिगुआन इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जायेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे करीब 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता हैं।
आ रही है फॉक्सवैगन ID.3 इलेक्ट्रिक कार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जल्द ही फॉक्सवैगन अपनी ID.3 लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे वैश्विक बाजारों के लिए तैयार कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 1 मार्च को शोकेस करने वाली है। अब कंपनी ने अपने लिंक्डइन पेज पर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की टीजर इमेज जारी की है। इस हैचबैक कार में फिर से डिजाइन किया गया बंपर मिल सकता है। साथ ही इसे ID रेंज में सबसे नीचे रखा जायेगा।