ऐसी दिखेगी फॉक्सवैगन ID.3 कार, देगी 480 किलोमीटर की रेंज
जर्मनी की दिग्गज वाहन फॉक्सवैगन जल्द ही फॉक्सवैगन ID.3 लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे वैश्विक बाजारों के लिए तैयार कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 1 मार्च को शोकेस करने वाली है। अब कंपनी ने अपने लिंक्डइन पेज पर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का टीजर इमेज जारी किया है। इस हैचबैक कार में फिर से डिजाइन किया गया बंपर मिल सकता है। साथ ही इसे ID रेंज में सबसे नीचे रखा जायेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है फॉक्सवैगन ID.3 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन ID.3 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें तराशा हुआ बोनट, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, आकर्षक "VW" लोगो के साथ एक चौड़ाई वाला डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), ढलान वाली छत और रेक विंडस्क्रीन दी गई है। इस कार के किनारों पर ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक नया डिजाइन वाला बंपर उपलब्ध है।
पावरफुल सेटअप के साथ फॉक्सवैगन ID.3
इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ID.3 में सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है। इसमें सिंगल मोटर वेरिएंट 57kWh की बैटरी के साथ आता है, जो 426 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। वहीं ड्यूल मोटर AWD सिस्टम के साथ आता है जो 480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क बनाती है और डुअल मोटर वर्जन 295bhp की पावर जनरेट करता है।
इन फीचर्स से लैस है फॉक्सवैगन ID.3
अंदर की तरफ इसमें फॉक्सवैगन ID.3 में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, मजबूत सामग्री का उपयोग करके बनाई गई अपहोस्ट्री, नए डिजाइन का हेड-अप डिस्प्ले, कई रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी फंक्सनल स्टीयरिंग व्हील भी उपलब्ध है। EV में एक आकर्षक दिखने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 'हैलो फॉक्सवैगन' वॉयस कंट्रोल के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत?
नई फॉक्सवैगन ID.3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 35 लाख से 40 लाख रुपये होगी।
भारत में जल्द आएगी फॉक्सवैगन ID.4
हाल ही में फॉक्सवैगन ID.4 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रैप अराउंड LEDs, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप और फ्रंट में नीचे की तरफ मूंछ नुमा बड़ा एयर डैम दिया गया है। इनके अलावा साइड प्रोफाइल पर काले रंग में व्हील आर्च और बॉडी रंग में क्लैडिंग मिलती है। इसकी लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर का होगा।