फॉक्सवैगन टिगुआन नए इंटीरियर और फीचर्स के साथ हुई लाॅन्च, कीमत 34.69 लाख रुपये
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी अपडेटेड टिगुआन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को 34.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। गाड़ी को एडवांस तकनीक, सेफ्टी फीचर और नए इंटीरियर के साथ अपडेट किया है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सुविधा के साथ नया ड्यूल-टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर का विकल्प दिया है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन को लेवल-1 ADAS सिस्टम के तहत पार्क असिस्ट सुविधा से लैस किया है।
अपडेटेड टिगुआन में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
टिगुआन SUV का उपलब्ध एलिगेंस वेरिएंट 2.0-लीटर TSI इंजन से संचालित है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 13.54 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट सहित कई फीचर मिलते हैं। ग्राहक इसके 5 रंग विकल्पों- नाइटशेड ब्लू, पर्ल इफेक्ट के साथ ओरिक्स व्हाइट, डीप ब्लैक, डॉल्फिन ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर में से चुन सकते हैं।