फॉक्सवैगन टेरा आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानिए क्या हैं इसमें खासियत
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने रियो डी जनेरियो के सांबाड्रोम में कार्निवल समारोह के दौरान अपनी एंट्री-लेवल SUV टेरा से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है।
ब्राजील में डिजाइन और विकसित फॉक्सवैगन टेरा एक किफायती SUV के रूप में आएगी। यह MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और भारत में इसे एक सब-4 मीटर SUV में बदला जा सकता है।
इसमें कंपोनेंट, बॉडी पैनल और इंटीरियर एलिमेंट्स को स्कोडा काइलाक के साथ साझा करने की संभावना है।
एक्सटीरियर
टेरा का ऐसा है लुक
टेरा का डिजाइन नई जनरेशन की फॉक्सवैगन टिगुआन और ताओस फेसलिफ्ट से प्रेरित है, जिसमें LED हेडलाइट्स, DRL सिग्नेचर के साथ एक आक्रामक फ्रंट फेसिया मिला है।
लेटेस्ट कार में हनीकॉम्ब-पैटर्न वाला फ्रंट बंपर इसे स्पोर्टी लुक देता है और हेडलाइट्स को जोड़ने वाली एक स्मूथ क्रोम पट्टी है।
पीछे नई स्टाइलिंग के सिल्वर इंर्स्ट के साथ काली पट्टी से जुड़े टेललाइट्स और 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं, जबकि निचले ट्रिम्स में स्टील व्हील मिलने की उम्मीद है।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस है टेरा
इंटीरियर की बात करें तो फॉक्सवैगन टेरा में ID से प्रेरित आधुनिक, उच्च तकनीक लेआउट मिलेगा, जिसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री और हाई ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम है।
इंटीरियर के चारों ओर ब्रश किए गए सिल्वर एलिमेंट प्रीमियम अपील बढ़ाते हैं।
यह 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंडक्टिव स्मार्टफोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS से लैस है।
भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में इनमें से अधिकांश सुविधाओं को बरकरार रखा जा सकता है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा पावरट्रेन
टेरा में फॉक्सवैगन टाइगुन के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जो 118bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है।
इस कॉम्पैक्ट SUV को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन (150bhp/250Nm) के साथ भी पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है।
इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से होगा।