स्कोडा काइलाक के माइलेज आंकड़ों का हुआ खुलासा, जानिए प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों से तुलना
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने काइलाक के माइलेज आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। यह SUV मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.68 किमी/लीटर और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ 19.05 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
स्कोडा काइलाक की ईंधन दक्षता मारुति ब्रेजा और XUV 3XO को छोड़कर अन्य प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों से ज्यादा है।
काइलाक 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 115ps की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
#1
मारुति ब्रेजा
काइलाक की प्रतिद्वंद्वी गाड़ी मारुति ब्रेजा वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर SUV है।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100.6ps की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.68 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 19.05 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसके इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट काइलाक से अधिक है, फिर भी यह उसके बराबर माइलेज देती है।
#2
टाटा नेक्सन
काइलाक के सेगमेंट में टाटा नेक्सन एक और लोकप्रिय मॉडल है, जो 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें काइलाक की तुलना में 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120ps की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और DCA शामिल हैं।
अनुमान है कि यह लगभग 17 से 18 किमी/लीटर का माइलेज देगी। यहां भी माइलेज के मामले में काइलाक का पलड़ा भारी नजर आता है।
#3
हुंडई वेन्यू
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की वेन्यू में चुनने के लिए 3 इंजन विकल्प हैं, जिसमें काइलाक की टक्कर में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है।
यह 120ps की पावर और 172Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है।
अनुमान के अनुसार, हुंडई वेन्यू का माइलेज लगभग 18 किमी/लीटर है। यह स्कोडा काइलाक से कम है। किआ सोनेट में समान इंजन के माइलेज के आंकड़े भी बराबर होने की संभावना है।
#4
महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO में काइलाक की टक्कर वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल TCMPFi और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल TGDi इंजन मिलता है।
पहला इंजन 112ps की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरा TGDi इंजन 130ps की पावर और 230Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प दिए गए हैं। इसका अनुमानित माइलेज लगभग 18 से 20 किमी/लीटर है। इसके इंजन का पावर आउटपुट काइलाक की तुलना में अधिक है।