फॉक्सवैगन टेरा होगी कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कैसा होगा लुक
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी सब-4-मीटर SUV के नाम का खुलासा कर दिया है। स्कोडा काइलाक पर आधारित इस कॉम्पैक्ट SUV को फॉक्सवैगन टेरा कहा जाएगा और यह 2025 में पहले ब्राजील में और फिर भारत में लॉन्च की जा सकती है। सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए डिजाइन की गई टेरा कंपनी के पोर्टफोलियो में स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट विकल्प के रूप में शामिल होगी, जो आधुनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी।
ऐसा होगा टेरा SUV का लुक
फॉक्सवैगन टेरा के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी की विशिष्ट स्टाइल के अनुरूप शानदार लुक मिलेगा, जिसमें एक नई ग्रिल, नए लाइटिंग एलिमेंट, बंपर और नया टेलगेट शामिल किया जाएगा। टेरा में उन्नत कनेक्टिविटी विकल्प, सुरक्षा तकनीक और बड़ा इंटीरियर जैसी प्रीमियम सुविधाएं शामिल होने की संभावना है। लेटेस्ट कार फॉक्सवैगन के नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस होगी और कनेक्टेड कार तकनीक, कस्टमाइजेबल ड्राइविंग मोड और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे।
काइलाक जैसा होगा पावरट्रेन
टेरा को स्कोडा काइलाक में इस्तेमाल होने वाला 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 115hp की पावर देने में सक्षम है। काइलाक की तरह यह इंजन टेरा लाइनअप में एकमात्र पेशकश होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है। कंपनी ने 2028 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई थी, लेकिन EVs की मांग घटने के कारण अब रणनीति में बदलाव कर दिया है।