फॉक्सवैगन टेरा टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नजर, सामने आए ये फीचर
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी आगामी सब-फोर-मीटर SUV टेरा का आधिकारिक तौर पर परीक्षण शुरू कर दिया है।
इसका बर्फीली रास्तों टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें फॉक्सवैगन टेरा के एक्सटीरियर डिजाइन और फीचर्स की झलक मिली है।
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह स्कोडा काइलाक, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगी टेरा
नई फॉक्सवैगन टेरा में आगे की तरफ सिंगल-स्लैट ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप और एक मोटा बंपर नजर आया है।
SUV की साइड प्रोफाइल में ब्लैक-आउट अलॉय व्हील और B-पिलर्स, A-पिलर-माउंटेड ORVM, ब्लैक रूफ रेल्स और प्लास्टिक व्हील आर्च क्लैडिंग मिलती है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में पीछे रैपअराउंड टेललाइट्स, टेलगेट पर LED लाइट बार, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर बंपर पर नंबर प्लेट होल्डर और एक फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।
इंजन
ऐसा होगा गाड़ी का इंजन
आगामी SUV के इंटीरियर में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।
इसके अलावा हवादार फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट, 6 एयरबैग, एम्बिएंट लाइटिंग और पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं।
गाड़ी 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSi पेट्रोल इंजन (114bhp/178Nm) और 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी।
इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।