फॉक्सवैगन टेरॉन के इंटीरियर की जानकारी हुई लीक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
फॉक्सवैगन की आगामी टेरॉन SUV के इंटीरियर की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। यह नई जनरेशन की फॉक्सवैगन टिगुआन का लॉन्च वर्जन है। इसलिए केबिन के अंदर की खूबियां उसी से मिलती-जुलती हैं। इसके डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन मिलेंगी, जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीसरी स्क्रीन यात्रियों के लिए होगी। इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में नीचे टिगुआन के समान एक बैकलिट स्लाइडर कंट्रोल शामिल है। तीनों स्क्रीन फॉक्सवैगन के नवीनतम MIB4 डिजिटल इंटरफेस पर चलेंगी।
इंटीरियर को मिलेगा आकर्षक लुक
आगामी टेरॉन के किनारों पर नए लुक वाले AC वेंट, सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड, ड्राइव सिलेक्टर के लिए एक रोटरी डायल, ऑडियो कंट्रोल और 2 कप होल्डर्स भी मिलते हैं। साथ ही सेंटर कंसोल के नीचे एक बड़ा स्टोरेज एरिया भी है और स्टीयरिंग व्हील में कुछ बटन दिए गए हैं। केबिन भी सॉफ्ट-टच सामग्री, नीली पाइपिंग के साथ कंट्रास्ट सिलाई और स्पोर्ट्स सीट्स आकर्षक दिखती हैं। यह टिगुआन से 197mm लंबी, 17mm चौड़ी और 43mm ऊंची है।
टेरॉन में ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई फॉक्सवैगन टेरॉन में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल मिलेगा, जबकि कुछ बाजारों में 2.0-लीटर, डीजल इंजन भी पेश होने की उम्मीद है। सभी पावरट्रेन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप और 4WD या 2WD विकल्प के साथ आएंगे। इसके अलावा फॉक्सवैगन 100 किलाेमीटर से ज्यादा की इलेक्ट्रिक रेंज और DC फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 2 प्लग-इन हाइब्रिड का विकल्प भी पेश करेगी। चीन के बाद इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।