फॉक्सवैगन ने टेरॉन SUV से उठाया पर्दा, नई टिगुआन की लेगी जगह
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने वैश्विक बाजारों के लिए नई टेरॉन SUV का खुलासा कर दिया है। यह गाड़ी फॉक्सवैगन टिगुआन की जगह लेगी। इसकी गाड़ी की बिक्री सबसे पहले चीन में होगी और इसके बाद अन्य बाजारों में उतरेगी। भारत में इसके 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। नई टेरॉन मूल रूप से नई जनरेशन की टिगुआन का एक लंबा वर्जन है और इसका डिजाइन कंपनी की वैश्विक स्तर पर मौजूद SUVs के समान है।
आकार में टिगुआन से होगी बढ़ी
नई फॉक्सवैगन को गोल लुक दिया गया है, जो टिगुआन से मिलता-जुलता है। इसमें आक्रामक दिखने वाला फ्रंट बंपर, चंकी अलॉय व्हील और क्रोम इंस्टर्स मिलते हैं। यह 3-पंक्ति SUV टिगुआन से 197mm लंबी, 17mm चौड़ी और 43mm ऊंची है और व्हीलबेस भी 111mm ज्यादा है। लेटेस्ट कार में नए कंट्रोल मैट्रिक्स, नए लुक वाले एयर वेंट वाला नया डैशबोर्ड, 10.3-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ एक 12.9 से लेकर 15-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी होगी।
टेरॉन में ऐसा होगा पावरट्रेन
टेरॉन फॉक्सवैगन के नए MQB EVO प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल के साथ उतारा जाएगा। कुछ बाजारों में 2.0-लीटर डीजल भी मिलने की उम्मीद है। पावरट्रेन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप और पावरट्रेन के आधार पर 4WD या 2WD विकल्प के साथ आएंगे। इस SUV को भारत में कंपलीट नॉक-डाउन (CKD) किट के माध्यम से असेंबल किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।