फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल एडिशन लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी फॉक्सवैगन टाइगुन SUV का GT एज ट्रेल एडिशन लॉन्च कर दिया है। नए स्पेशल मॉडल के केबिन और लुक में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं। इसे फॉक्सवैगन टाइगुन के टॉप-स्पेक ट्रिम्स में पेश किया गया है। इस गाड़ी को डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट रंगों में उतारा गया है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है यह गाड़ी
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ट्रेल एडिशन में बदलावों की बात करें तो इसमें फंक्शनल रूफ बार, टेलगेट पर 'ट्रेल' बैज के साथ रियर फेंडर पर डिकल्स मिलते हैं। इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, रूफ रेल्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स भी हैं।
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा यह मॉडल
पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल में इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो BS6 फेज-II नियमों का अनुपालन करता है। यह इंजन 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV में मिलते हैं ये फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV में बड़ा ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है, इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है और इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंट्स के नए डिजाइन भी दिए गए है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारत में टाइगुन के बेस 1.0 TSI कम्फर्टलाइन वैरिएंट की शुरूआती कीमत 11.56 लाख रुपये और टाइगुन GT एज ट्रिम की कीमत 16.29 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है। यह गाड़ी किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो लुक के मामले में तो कंपनी की टाइगुन पर आधारित होगी, लेकिन इसकी डायमेंशन को कम किया जा सकता है। कंपनी इसे 'प्रोजेक्ट 2.0' के तहत भारत में उतारने की योजना बना रही है। इसमें 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। इसमें 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113.4hp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।