फॉक्सवैगन लेकर आ रही नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए इसकी खासियत जान
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो लुक के मामले में तो कंपनी की टाइगुन पर आधारित होगी, लेकिन इसकी डायमेंशन को कम किया जा सकता है। कंपनी इसे 'प्रोजेक्ट 2.0' के तहत भारत में उतारने की योजना बना रही है। इसमें 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
क्या है फॉक्सवैगन ग्रुप का 'प्रोजेक्ट 2.0'?
फॉक्सवैगन ग्रुप ने 'प्रोजेक्ट 2.0' को साल 2018 में शुरू किया था, जिसमें स्कोडा और फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत देश में उपलब्ध कई गाड़ियों का उत्पादन बंद किया गया और इनकी जगह कुछ नई SUVs और सेडान गाड़ियां लॉन्च की गईं।
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनी है फॉक्सवैगन की कॉम्पैक्ट
फॉक्सवैगन की आगामी कॉम्पैक्ट SUV को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कंपनी का सबसे दमदार और पावरफुल प्लेटफॉर्म है और इस वजह से कंपनी इसका इस्तेमाल अपनी आगामी SUV में करेगी। डिजाइन के मामले में यह कॉम्पैक्ट SUV टाइगुन से प्रेरणा ले सकती है और इसमें गोल हेडलैंप के साथ क्रोम ग्रिल दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, व्हील आर्च पर काली क्लैडिंग और डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स को जोड़ा जाएगा।
2 इंजनों के विकल्प में आएगी यह गाड़ी
फॉक्सवैगन की आगामी SUV में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113.4hp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है, जो 148hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनों को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी परफॉरमेंस की कोई भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
इन फीचर्स से लैस होगी फॉक्सवैगन की कॉम्पैक्ट SUV
फॉक्सवैगन की आने वाली कॉम्पैक्ट SUV में टाइगुन की तरह सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, USB चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे।
क्या होगी इसकी कीमत?
फॉक्सवैगन की आने वाली कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
फॉक्सवैगन जर्मनी की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1937 में हुई थी। शुरू से ही कंपनी दमदार और प्रीमियम गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। देश में इस कंपनी की शुरुआत साल 2007 में पसाट कार के साथ हुई थी, इसके बाद कंपनी ने कई गाड़ियां लॉन्च की। वर्तमान में कंपनी देश में 3 गाड़ियों फॉक्सवैगन वर्टस, टिगुआन और टाईगुन SUV की बिक्री करती है। जल्द ही कंपनी ID.4 और एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी।