Page Loader
भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवैगन टाइगुन, मिलेगा टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन

भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवैगन टाइगुन, मिलेगा टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन

Jan 31, 2021
04:04 pm

क्या है खबर?

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV टाइगुन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिल गई है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसके बारे में विस्तार से जान लें।

जानकारी

कई फीचर्स से लैस होगी कार

फॉक्सवैगन टाइगुन को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट SUV में रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगाई जाएगी। फॉक्सवैगन के टाइगुन का व्हीलबेस 2,650mm का हो सकता है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स और पावर विंडोज भी लगी होगी। बेहतर लाइटिंग के लिए कार में डे टाइन रनिंग लाइट्स (DRLs), फ्रंट फॉग लाइट और LED टेललाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए जाएंगे।

इंटीरियर

इंटीरियर भी होगा शानदार

एक्सटीरियर के अलावा अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में पांच लेदर सीटें लगी हुई होंगी। इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ होगा। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

इंजन

कार में दिया जाएगा दमदार इंजन

कंपनी अपनी इस नई कॉम्पैक्ट SUV में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडट टर्बो चार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन देगी, जो कार को 113bhp के साथ-साथ 200Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई का क्रेटा और किआ का सेल्टोस जैसी कारों से होगा।

कीमत

क्या होगी कीमत?

कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स भी देगी। जानकारी के मुताबिक इसमें पार्किंग सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए फॉक्सवैगन की टाइगुन में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए होंगे। वहीं, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 10 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।