फॉक्सवैगन टाइगुन का एनिवर्सरी एडिशन बंद, पिछले साल हुआ था लॉन्च
कार निर्माता फाॅक्सवैगन ने अपनी SUV टाइगुन का एनिवर्सरी एडिशन बंद कर दिया है। स्पेशल एडिशन को पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टाइगुन की पहली वर्षगांठ पर लॉन्च किया था। इसमें नए फॉग लाइट्स, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश, एल्युमीनियम पैडल, डोर-एज प्रोटेक्टर्स और विंडो वाइजर पर 'फर्स्ट' एनिवर्सरी एडिशन बैजिंग दी गई थी। साथ ही ग्राफिक्स, रूफ फॉयल और ORVM कैप के साथ C-पिलर सहित ब्लैक-आउट एलिमेंट्स से आकर्षक लुक प्रदान किया गया था।
एनिवर्सरी एडिशन में ऐसा था पावरट्रेन
फॉक्सवैगन टाइगुन के स्पेशल एडिशन में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एनिवर्सरी एडिशन में एक स्पेशल राइजिंग ब्लू रंग भी दिया गया, जिसे बाद में पूरी टाइगुन रेंज में जोड़ा गया। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 15.40 लाख रुपये से 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी थी।