फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन का साउंड एडिशन वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी वर्टस सेडान और टाइगुन SUV को साउंड एडिशन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों को नए ग्राफिक्स, नई पेंट स्कीम और अपडेटेड फीचर्स के साथ उतारा है। फॉक्सवैगन ने इन दोनों गाड़ियों के टॉप-लाइन वेरिएंट को नए स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया है। इनके पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आइये इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक के मामले में ऐसी है फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन
स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। साउंड एडिशन में बदलावों की बात करें तो इसमें फंक्शनल रूफ बार, टेलगेट और साइड मिरर पर 'साउंड' बैज के साथ रियर फेंडर पर डिकल्स मिलते हैं। इस कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, रूफ रेल्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स भी हैं। इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है।
फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन के फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन में इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा है, जो BS6 फेज-II नियमों का अनुपालन करता है। यह इंजन 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
फॉक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन में क्या है नया?
फॉक्सवैगन वर्टस के साउंड एडिशन मॉडल में ड्राइवर के साथ-साथ सामने वाले पैसेंजर के लिए भी इलेक्ट्रिक पावर्ड सीटें, सी-पिलर्स पर एक विशेष साउंड एडिशन बैज, कंट्रास्ट दिखने वाली छत और नए रियर व्यू मिरर, नए सबवूफर और एम्पलीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा लुक के मामले में यह गाड़ी मौजूदा मॉडल के समान है। इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVMs और शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
फॉक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन के फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन में 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ नई वर्टस 19.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप कनेक्ट के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC और कई अन्य फीचर्स दिए गये हैं।
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
फॉक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन सेडान कार को भारतीय बाजार में 15.52 लाख रुपये और टाइगुन साउंड एडिशन को 16.33 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।