
फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन का साउंड एडिशन कल होगा लॉन्च, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन कल (21 नवंबर) भारत में अपनी वर्टस सेडान और टाइगुन SUV का 'साउंड एडिशन' लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। नए एडिशन को नए ग्राफिक्स और नई पेंट स्कीम के साथ फीचर अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।
कास्मेटिक अपडेट के अलावा, पावरट्रेन और कई फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे। इससे पहले फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन के लिए GT एज लिमिटेड एडिशन उतारे जा चुके हैं।
खासियत
मिलेगा नये रंगों का विकल्प
फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के साउंड एडिशन में ब्लैक-आउट ORVM के साथ ब्लैक रूफ, सी-पिलर में 'साउंड एडिशन' बैज के साथ एक नया ग्राफिक होगा।
स्पेशल एडिशन 4 रंग- लावा ब्लू, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू और वाइल्ड चेरी रेड में विकल्प में उपलब्ध होगा।
केबिन में वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स के साथ एम्पलिफायर और सबवूफर मिलेगा। इनकी शुरुआती कीमत वर्टस की 11.48 लाख रुपये और टाइगुन की 11.62 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर
Find your beat on every road. Sound Edition launching on 21.11.2023. #StayTuned#VolkswagenTaigun #VolkswagenVirtus #Volkswagen #SoundEdition pic.twitter.com/wdB7jHhLmy
— Volkswagen India (@volkswagenindia) November 20, 2023