फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को मिले किफायती डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट, इतनी है कीमतें
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी टाइगुन और वर्टस का डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट पेश किया है। ये एक्सटीरियर शेड गाड़ी के 1-लीटर, इंजन के साथ पेश किए गए हैं। इस रंग में दोनों माॅडल्स की कीमत में इजाफा हो गया है। हालांकि, यह जून में पेश के फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के GT लाइन डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट की तुलना में किफायती हैं। यह एक्सटीरियर शेड दोनों गाड़ियों के टॉपलाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
टापलाइन ट्रिम्स में मिलते हैं ये फीचर
फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन के एक्सटीरियर में रंग के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। दोनों के टॉपलाइन ट्रिम्स के केबिन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा सिंगल-पेन सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और इल्युमिनेटेड फुटवेल जैसी सुविधाएं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर व्यू कैमरा और 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इतनी है दोनों गाड़ियों के नए वेरिएंट की कीमत
दोनों गाड़ियों में 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115ps की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है। GT डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट में 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (150ps/250Nm) मिलता है। वर्टस के डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.22 लाख रुपये है, जबकि टाइगुन की 16.03 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है, जो दोनों के 1.5-लीटर मॉडल की तुलना में 2.2 लाख रुपये कम है।