फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को GT बैज में मिले नए वेरिएंट, जानिए इनकी कीमत
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में गुरुवार (8 जून) को GT बैज वाले वर्टस और टाइगुन मॉडल के लिए नए वेरिएंट पेश किए हैं। फॉक्सवैगन वर्टस में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नया GT प्लस वेरिएंट उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं टाइगुन लाइनअप में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2 नए वेरिएंट- GT DSG और GT प्लस जोड़े गए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 16.79 लाख और 17.77 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने पेश किया दोनों गाड़ियाें का GT एज लिमिटेड एडिशन
जर्मन कंपनी ने डीप ब्लैक पर्ल रंग में वर्टस GT DSG और GT प्लस मैनुअल का GT एज लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 18.76 लाख रुपये और 17.09 लाख रुपये है, वहीं कार्बन स्टील ग्रे मैट रंग में टाइगुन GT प्लस DSG और GT प्लस मैनुअल का लिमिटेड एडिशन लाया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 19.25 लाख रुपये और 18.19 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) होगी। यह लिमिटेड एडिशन ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर तैयार किया जाएगा।