फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस फेसलिफ्ट 2026 तक देंगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV और वर्टस मिडसाइज सेडान में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इन गाड़ियों को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जर्मन कार निर्माता ने फॉक्सवैगन टाइगुन को 2021 में और वर्टस को 2022 में भारतीय बाजार में पेश किया था। इसके बाद से इन गाड़ियों को स्पेशल एडिशन और नए वेरिएंट्स के साथ बाजार में ताजा बनाए रखने की कोशिश की है।
बदला हुआ होगा गाड़ियों का फ्रंट लुक
हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया था कि कार निर्माता की 2028 तक भारत में केवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ब्रांड बनने की योजना थी। इसके चलते टाइगुन और वर्टस के ICE मॉडल को बंद करना पड़ता, लेकिन EV की घटती मांग को देखते हुए कंपनी ने अपनी रणनीति बदल दी है। सूत्रों के अनुसार, फेसलिफ्ट मॉडल्स में सामने की तरफ कुछ बदलाव होंगे। अन्य गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए ADAS और अन्य फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
मौजूदा मॉडल्स के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
मौजूदा मॉडल्स में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 2027 तक उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हैं, लिहाजा अपडेटेड मॉडल्स में कोई मैकेनिकल बदलाव मिलने की संभावना नहीं है। अपडेटेड फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। वर्तमान में इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है। इसके साथ-साथ कंपनी एक सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV भी लाने की तैयारी कर रही है, जो आगामी स्कोडा काइलाक पर आधारित होगी।