स्कोडा काइलाक से 6 नवंबर को उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
कार निर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में अगले साल नई सब-फोर-मीटर SUV काइलाक को लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि इससे पहले 6 नवंबर को इस कार से पर्दा उठाया जाएगा। इससे पहले यह भी खुलासा हो चुका है कि स्कोडा काइलाक का उत्पादन अक्टूबर तक शुरू होगा। इसकी हर महीने लगभग 4,000 से 5,000 गाड़ियों का निर्माण करने की योजना है। यह गाड़ी भारत में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा काइलाक का लुक
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा काइलाक स्लीक LED DRLs, नई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, रूफ-रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रैपराउंड LED टेललाइट्स और आगे और पीछे नए डिजाइन के बंपर के साथ आएगी। लेटेस्ट कार का इंटीरियर स्कोडा कुशाक से मिलता-जुलता होगा, जिसमें वर्चुअल कॉकपिट के साथ बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा यह SUV लेदरेट सीट्स, क्लामेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सेफ्टी के लिए कई एयरबैग मिलने की संभावना है।
केवल एक पावरट्रेन के साथ आएगी काइलाक
स्कोडा काइलाक को केवल 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट के साथ कुशाक और स्लाविया की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलेंगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। इसकी कीमत का ऐलान अगले साल की शुरुआत में होगा।