फॉक्सवैगन ने ID.4 इलेक्ट्रिक SUVs की बिक्री रोकी, जानिए कारण
फॉक्सवैगन ने अमेरिका और कनाडा में अपनी चुनिंदा ID.4 इलेक्ट्रिक SUVs की बिक्री रोक दी है। जर्मनी की कार निर्माता की करीब 18,000 इलेक्ट्रिक कारों के दरवाजों के हैंडल से पानी के रिसने के कारण समस्या सामने आ सकती है। कंपनी ने कहा है कि इस समस्या के कारण गाड़ी के कम गति में चलते समय अचानक से दरवाजा खुल सकता है। जनवरी में ID.4 के ड्राइवर और यात्री के दरवाजे के अचानक खुलने की पहली रिपोर्ट सामने आई थी।
कंपनी ने 1.43 लाख एटलस SUVs को भी वापस बुलाया
यह समस्या सामने आने के बाद पार्ट्स आपूर्ति करने वाली कंपनी ने भी इसका विश्लेषण किया है। इसके साथ ही अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने भी इस मामले पर फॉक्सवैगन के साथ चर्चा की है। इसके बाद जर्मनी की कार निर्माता ने अपने आप दरवाजा खुलने वाली 10 ID.4 इलेक्ट्रिक कार की पहचान की है। बता दें, फॉक्सवैगन ने सेंसर एयरबैग सिस्टम में खराबी के कारण अमेरिका में 1.43 लाख एटलस SUVs को वापस बुलाया है।