फॉक्सवैगन की नई टिगुआन को मिलेगा ID.4 इलेक्ट्रिक कार जैसा लुक
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन अपनी टिगुआन की तीसरी जनरेशन लाने की तैयारी कर रही है।
नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पहले से मजबूत MQB ईवो आर्किटेक्चर पर तैयार होगी, जिसे साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
ताजा तस्वीरों में पता चलता है कि यह मौजूदा मॉडल की तुलना में कम बॉक्सी दिखती है।
कार निर्माता ने इसे गोल डिजाइन देने का प्रयास किया है, जो फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार के समान है।
फीचर्स
नई टिगुआन में ये मिल सकते हैं फीचर्स
नई जनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन में HD मैट्रिक्स हेडलैंप और रियर में एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप मिलेगी।
केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट में 15-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
साथ ही इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया हेड-अप डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
नई टिगुआन को पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प के साथ फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।