फॉक्सवैगन ने भारत शुरू किया पीक EV प्रोजेक्ट, अब देश में ही बनाएगी इलेक्ट्रिक SUV
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में अपने EV प्लेटफॉर्म निर्णाम की योजना के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट को शुरू कर रही है। इसे "पीक EV" नाम दिया गया है।
कंपनी ने यह कदम महिंद्रा के साथ मिलकर एक छोटा इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की बातचीत विफल होने के बाद उठाया गया है।
इस नए प्लेटफॉर्म का उपयोग फॉक्सवैगन और स्कोडा द्वारा कई इलेक्ट्रिक SUVs का उत्पादन भारत में ही करने के लिए किया जाएगा।
नई गाड़ियां
2026 तक फॉक्सवैगन उतारेगी 10 नई गाड़ियां
फॉक्सवैगन अपने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से कई मॉडलों को भारत में भी उतारा जा सकता है।
इसके लिए कंपनी देश में अपनी कारों के उत्पादन में तेजी लाएगी। साथ ही अपनी कारों में स्थानीय मांग के अनुरूप बदलाव करेगी।
बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए प्लेटफॉर्म की निर्माण के लिए कंपनी 9,183 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रही है।
बयान
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की है योजना
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के CEO पीयूष अरोड़ा ने इस बारे में बताया कि कंपनी का इरादा आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का है।
उन्होंने कहा, "हम पहले ही देश में ऑडी और पोर्श ब्रांडों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर चुके हैं,और आने वाली कुछ वर्षों में हम कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) और स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल के रूप में अन्य ब्रांड के साथ भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करेंगे।"
पहली कार
भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है ID.4 GTX
कार निर्माता इस साल भारत में ID.4 GTX इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है, जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बेहतर प्रदर्शन के अलावा विशेष स्पोर्टी डिजाइन टच के साथ आएगी।
GTX के फ्रंट और रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव गाड़ी बनाती है। EV महज 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो लुक के मामले में तो कंपनी की टाइगुन पर आधारित होगी।
फॉक्सवैगन की आगामी कॉम्पैक्ट SUV को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कंपनी का सबसे दमदार और पावरफुल प्लेटफॉर्म है और इस वजह से कंपनी इसका इस्तेमाल अपनी आगामी SUV में करेगी।
इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा।