फॉक्सवैगन ने कर्नाटक में खोले 3 नए डीलरशिप, भारतीय बाजार में पकड़ बनाने की योजना
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
इसी के तहत, फॉक्सवैगन इंडिया ने कर्नाटक में 3 नए डीलरशिप की शुरुआत की है।
ये नए सेंटर बेलगाव, दावणगेरे और विजयपुरा में खोले गए हैं।
प्रदेश में अब जर्मन कंपनी के 17 डीलरशिप और 13 सर्विस सेंटर हो गए हैं।
इन आउटलेट्स पर कंपनी की भारतीय लाइनअप में शामिल फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और टिगुआन उपलब्ध होगी।
बयान
कंपनी निदेशक ने कहा- नए डीलरशिप से ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "राज्य में अपनी नेटवर्क सुविधाओं के विस्तार के साथ, हम अपने जर्मन-इंजीनियरिंग और सुरक्षित कार लाइनअप को अपने ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बना रहे हैं।"
बता दें, कंपनी अपनी टिगुआन SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है।
इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में करीब 521 किलोमीटर की रेंज देगी।