
फॉक्सवैगन की नई कारों में कंट्रोल के लिए मिलेंगे फिजिकल बटन, कॉन्सेप्ट कार में दिखी झलक
क्या है खबर?
वर्तमान में जब ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों में टचस्क्रीन कंट्रोल या टच पैनल की पेशकश कर रही हैं। ऐसे दौर में कार निर्माता फॉक्सवैगन की गाड़ियों में फिर से फिजिकल बटन देने की योजना बना रही है।
फॉक्सवैगन ID.2ऑल कॉन्सेप्ट के इंटीरियर में इसकी झलक दिखाई गई है।
दरअसल, कंपनी ने यह कदम पिछले कुछ समय से ग्राहकों द्वारा टच-आधारित कंट्रोल को असुविधाजनक और जोखिम भरा बताने की शिकायतों के बाद उठाया है।
बयान
ग्राहकों की शिकायत के बाद लिया निर्णय
ऑटोकार UK की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन कंपनी के आगामी नए मॉडल्स फिजिकल बटन के साथ आएंगे।
फॉक्सवैगन के इंटीरियर डिजाइनर डेरियस वाटोला ने भी कहा कि ID.2ऑल कंपनी की आगामी सभी कारों के लिए एक नए दृष्टिकोण पेश करती है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि फिजिकल बटन वापस लाने का यह कदम टच कंट्रोल पर अत्यधिक निर्भरता की आलोचना के जवाब में उठाया है। फॉक्सवैगन के अलावा भी कई कार निर्माता भी इसी तरह का बदलाव कर रहे हैं।
रणनीति में बदलाव
CEO बदलते ही बदली कंपनी की रणनीति
इसके अलावा, फॉक्सवैगन ने स्टीयरिंग व्हील्स से फिजिकल बटन भी हटा दिए हैं और उनकी जगह टच-सेंसिटिव कैपेसिटिव बटन लगा दिए गए हैं।
कंपनी के मौजूदा CEO थॉमस शेफर ने तो यहां तक कहा है कि इस कदम से ब्रांड को काफी नुकसान हुआ है।
यह कदम पूर्व CEO हर्बर्ट डायस की अपनाई गई रणनीति से पूरी तरह उलट है। उन्होंने टेस्ला के नक्शे कदम पर चलते हुए अधिकांश कंट्रोल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर इंटीग्रेट करने का निर्णय लिया था।