
फॉक्सवैगन सब-4 मीटर SUV लाने की कर रही तैयारी, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन स्कोडा काइलाक पर आधारित SUV लाने की योजना बना रही है। इसे भारतीय बाजार में 2022 में बंद हुई हैचबैक पोलो नाम से पेश किया जा सकता है।
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में प्रवेश नहीं करेगी और इसका जिम्मा स्कोडा को सौंपा गया है।
हालांकि, इस सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अपनी रणनीति को बदल दिया है। यह SUV 2026 में दस्तक देगी।
डिजाइन
स्कोडा कार से अलग हाेगा लुक
फॉक्सवैगन की आने वाली सब-4-मीटर SUV में स्कोडा काइलाक जैसा ही प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन होगा, जबकि डिजाइन इससे अगल कंपनी की डिजाइन भाषा के अनुरूप होगा।
ठीक इसी तरह की रणनीति स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन के अलावा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के साथ अपनाई गई थी।
बदलाव के तौर पर इसमें नई ग्रिल, लाइटिंग एलिमेंट्स, बंपर और टेलगेट होंगे। इंटीरियर में भी कुछ बदलाव होंगे। इसको विकसित करने की लागत लगभग 25 लाख यूरो (लगभग 227.5 करोड़ रुपये) होगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
फॉक्सवैगन पोलो सब-4-मीटर SUV में स्कोडा काइलाक के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा, लेकिन यह 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है।