Page Loader
फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार इसी साल होगी भारत में लॉन्च, यहां दिखाई झलक
फॉक्सवैगन ID.4 कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार इसी साल होगी भारत में लॉन्च, यहां दिखाई झलक

Mar 21, 2024
02:19 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन ने जयपुर में आयोजित वार्षिक ब्रांड सम्मेलन में अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में ID.4 लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन ID.4 कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाई जाएगी, जिससे इसकी कीमत भी अधिक रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला किआ EV6 और हुंडई आयोनिक-5 से होगा।

योजना 

सीमित संख्या में आएगी यह EV 

फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग चल रही है। ऐसी संभावना है कि इस EV को एक नियम के तहत सीमित संख्या में लाया जाएगा। यहां GTX वर्जन को प्रदर्शित किया है, जो मानक ID.4 की तुलना में अधिक स्पोर्टी दिखता है। यह GTX बैजिंग, काली छत, काले स्पॉइलर और काले एयर इनटेक के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड पर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12-इंच की डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर तक की रेंज 

GTX वर्जन फॉक्सवैगन द्वारा ID.4 का पेश किया जाने वाला टॉप-ऑफ-द-लाइन वर्जन है। यह 82kWh बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इलेक्ट्रिक मोटर 299bhp की पावर और 499Nm का टॉर्क पैदा करती है। ID.4 6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी।