
फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार इस साल होगी लॉन्च, कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने इस साल अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है।
इसे इलेक्ट्रिक वाहन को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से भारत लाकर बेचा जाएगा।
इस गाड़ी को लाकर कंपनी यह देखना चाहती है कि यह भारतीय बाजार में कितना फिट बैठती है। इसके साथ ही जर्मन कंपनी इस मॉडल के जरिए यहां इलेक्ट्रिक कारों की मांग का भी आकलन करेगी।
बयान
ऐसे करेगी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक आशीष गुप्ता के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करना एक प्रमुख प्राथमिकता है और वे इसे देश के भीतर 3 चरणों में सामने आने की उम्मीद करते हैं।
सबसे पहले वे अपने वैश्विक लाइनअप से ID.4 जैसी चुनिंदा कारों को पेश करेंगे। इसके बाद, अगले चरण में पार्ट्स की स्थानीय असेंबली शामिल है।
गुप्ता ने कहा, "2026 के लिए योजनाबद्ध तीसरा भाग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्थानीयकरण शामिल है।"
राइडिंग रेंज
480 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है ID.4
फॉक्सवैगन 2020 से ID.4 को भारत में लाने पर विचार कर रही है। यह इलेक्ट्रिक वाहन विभिन्न पावर विकल्पों के साथ आता है, जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप शामिल हैं।
यह इलेक्ट्रिक कार 77kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जो 299hp की पावर देता है। यह एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।