फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में जल्द होगी लॉन्च, अनौपचारिक बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन अपनी लोकप्रिय हैचबैक गोल्फ GTI को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कई डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को आयात कर भारतीय बाजार में बेचा जाएगा और यहां इसकी केवल 250 गाड़ियां उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इससे गाड़ी के जल्द लॉन्च हाेने की संभावना जताई जा रही है। लॉन्च होने के बाद यह मिनी कूपर S जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फीचर
ऐसा है गोल्फ GTI का लुक
गोल्फ GTI के डिजाइन की बात करें तो यह स्पोर्टी और आक्रामक लुक में आती है, जिसमें मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, सेंटर में 'VW' लोगो वाली एक स्मूथ ग्रिल और एक आक्रामक हनीकॉम्ब जाल पैटर्न के साथ बंपर दिया है।
इसके आक्रामक रुख को 18-इंच 'रिचमंड' अलॉय व्हील (वैकल्पिक 19-इंच), स्पोर्टी डिफ्यूजर और पीछे ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप द्वारा बढ़ाया गया है।
इसके अलावा आगामी लेटेस्ट कार में ग्रिल, फेंडर और टेलगेट पर 'GTI' बैज इसे स्पोर्टी हैचबैक कार बनाते हैं।
फीचर
इन फीचर्स से लैस होगी गोल्फ GTI
इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम, टार्टन-क्लैड स्पोर्ट सीट्स, मैटेलिक पैडल और 'GTI' बैज के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।
केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।
यह 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (245ps/370Nm) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच से लैस है। यह महज 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
इसकी कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।