फॉक्सवैगन वर्टस से लेकर टिगुआन पर पा सकते हैं शानदार छूट, होगी इतनी बचत
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है।
इस महीने अगर आप फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और टिगुआन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह सबसे सही समय है। दिसंबर में वर्टस पर कुल 1.13 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 40,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस के साथ 33,000 रुपये तक की स्पेशल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत है 11.61 लाख रुपये
दिसंबर में आप फॉक्सवैगन टाइगुन को भी शानदार छूट के साथ खरीद सकते हैं। कार निर्माता इस गाड़ी पर 40,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इसके साथ ही आप 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस का फायदा उठा सकते हैं, जबकि 36,000 रुपये की स्पेशल छूट दी जा रही है।
यह टाइगुन पर पिछले महीने मिल रही छूट से 46,000 रुपये अधिक है।
फॉक्सवैगन टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत: 35.16 लाख रुपये
फॉक्सवैगन टिगुआन को दिसंबर में खरीदने पर आप 4.20 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी पर 75,000 रुपये की नकद छूट और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
साथ ही एक लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, 85,999 रुपये का 4 साल का सर्विस पैकेज और 84,000 रुपये की स्पेशल छूट दी जा रही है।
इस गाड़ी पर छूट नवंबर के समान ही है।