फॉक्सवैगन बीटल की नहीं होगी वापसी, कंपनी के CEO ने की पुष्टि
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी 2019 में बंद हुई बीटल कार को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कंपनी का मानना है कि व्यवसाय की दृष्टि से इस गाड़ी को फिर से बाजार में उतारना फायदे का सौदा नहीं है। ऑटोकार से बात करते हुए कंपनी के CEO थॉमस शेफर ने कहा, "मार्केटिंग के दृष्टिकोण से इसे वापस लाने का कोई मतलब नहीं होगा। इसलिए मैं इस पर कोई विचार नहीं करूंगा।"
नए CEO के आते ही बदल गई रणनीति
फाॅक्सवैगन के पूर्व CEO हर्बर्ट डायस की नए दशक के लिए MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित बीटल को लाने की योजना थी। इसके अलावा कंपनी ने कुछ साल पहले यूरोप में E-बीटल नाम को ट्रेडमार्क कराया था, लेकिन नए CEO शेफर के आने के बाद से EV सेगमेंट में कंपनी की रणनीति बदल गई है। बता दें, बीटल की दुनियाभर में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 26.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।