
विदा VX2 लॉन्च से पहले डीलरशिप पर आया नजर, कई फीचर आए नजर
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ब्रांड विदा इलेक्ट्रिक 1 जुलाई को VX2 स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले स्कूटर डीलरशिप पर नजर आया है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी सामने आ गई है। इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को विदा V2 लाइनअप के नीचे रखा जा सकता है।
यह एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या 2025 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित विडा Z का रीबैज मॉडल हो सकता है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगा VX2
विदा VX2 को बिना किसी आवरण के देखा गया है, जो मैट येलो शेड और साइड बॉडी पैनल पर VX2 बैज के साथ नजर आया है।
VX2 बैज के अलावा इसमें 'प्लस' बैज भी मिलता है, जो इसके कई वेरिएंट में आने की पुष्टि करता है। इसे लाइट, प्लस और प्रो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, 12-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, आगे डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं होंगी।
किफायती
V2 की तुलना किफायती होगी कीमत
विडा VX2 में एक फिजिकल की-होल दिखाई दिया है, जबकि विडा V2 बेस लाइट वेरिएंट कीलेस गो फीचर के साथ एक स्मार्ट-की के साथ आता है।
इसमें नेविगेशन सहित कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ कलर TFT डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
VX2 पर बॉडी पैनल बहुत सरल और सिंगल-पीस सीट और हटाने योग्य 2.2kWh से 3.9kWh के बीच बैटरी पैक मिल सकता है, जो 165 किलाेमीटर तक की रेंज देता है। VX2 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।