
विदा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घटाई, सीमित समय के लिए मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की विदा इलेक्ट्रिक ने पिछले दिनों अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप का विस्तार करते हुए नया विदा VX2 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने सीमित समय के लिए प्रारंभिक कीमत घोषित कर इसे और किफायती बना दिया है। इसके पीछे कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। इस स्कूटर को रिमूवेबल बैटरी विकल्पों के आधार पर 2 वेरिएंट- VX2 गो और VX2 प्लस में पेश किया गया था।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर
विडा VX2 में सुरक्षा के लिए रिमोट इम्मोबिलाइजेशन और क्लाउड कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। VX2 प्लस में 4.3-इंच की TFT स्क्रीन है, जबकि VX2 गो में 4.3-इंच की LCD यूनिट है। इसमें रियल-टाइम राइड स्टैटिस्टिक्स, टेलीमेट्री और फर्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के लिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन की सुविधा है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सुविधा भी है, जो केवल 60 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
कीमत
अब कितनी है स्कूटर की कीमत?
VX2 गो में 2.2kWh क्षमता वाला सिंगल रिमूवेबल बैटरी पैक 92 किलोमीटर और प्लस वेरिएंट 3.4kWh क्षमता वाले 2 रिमूवेबल बैटरी पैक 142 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। लॉन्च के समय VX2 गो की कीमत 59,490 रुपये (BaaS के साथ) और 99,490 रुपये (इसके बिना) थी, जो अब क्रमश: 44,990 रुपये और 84,990 रुपये हो गई। दूसरी तरफ VX2 प्लस की कीमत 64,990 और 1.10 लाख रुपये से घटकर क्रमश: 57,990 और 99,990 रुपये हो गई है।