Page Loader
हीरो इस साल ला सकती है इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक, डिजाइन पेटेंट आया सामने 
विदा इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक इसी साल लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@basedauto)

हीरो इस साल ला सकती है इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक, डिजाइन पेटेंट आया सामने 

Jan 13, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन विदा जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी आगामी मोटरसाइकिल का डिजाइन पेटेंट कराया है। इससे पहले EICMA 2023 में हीरो ने 2 इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक कॉन्सेप्ट- लिंक्स और एक्रो से पर्दा उठाया था। इनमें से लिंक्स वयस्कों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है, जबकि एक्रो सीखने के लिए बच्चों की बाइक है।

डिजाइन 

ऐसा है बाइक का डिजाइन 

पेटेंट से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता विदा की एक्रो बनाने की योजना हो सकती है। दरअसल तस्वीर में कोई फ्रंट ब्रेकिंग कंपोनेंट नहीं दिखाया गया है, जो एक्रो काॅन्सेप्ट के अनुरूप है। इलेक्ट्रिक बाइक बड़े स्पोक वाले पहियों, सिंगल-सीट डिजाइन और सेंटर में स्थित इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसमें सेंटर-सेट फुटपेग और ऑफ-रोड उपयोग के लिए डिजाइन किए गए टायर भी नजर आए हैं। मोटरसाइकिल में उठा हुआ हैंडलबार और सपाट सीट भी है।

बैटरी 

ऐसी होगी बाइक की बैटरी और मोटर

दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे मजबूत फोर्क कवर के साथ हाइट-एडजेस्टेबल USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। इसकी हटाने योग्य बैटरी को बाइक की स्पाइन में रखा गया है, जिसे एक मध्य-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर बेल्ट ड्राइव का उपयोग करके रियर व्हील को चलाती है। बाइक में स्पीडोमीटर की जगह विदा लोगो दिया है। इस बाइक को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।