वेस्पा प्रिमावेरा और वेस्पा स्प्रिंट S के अपडेटेड मॉडल हुए पेश, किया है ये बदलाव
क्या है खबर?
पियाजियो ने मिलान में EICMA 2023 शो में वेस्पा प्रिमावेरा और वेस्पा स्प्रिंट S के अपडेटेड मॉडल पेश किए हैं।
वेस्पा GTS मॉडल की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट और हल्के होने के कारण दोनों स्कूटर में अब नए ग्रिप और स्विचगियर के साथ पूरी तरह से संलग्न हैंडलबार मिलता है।
आकर्षक लुक के साथ फ्रंट शील्ड का अंदरूनी हिस्सा भी नया है। प्रिमावेरा में नए 5-स्पोक वाले कास्ट एल्यूमीनियम पहिये हैं, जबकि स्प्रिंट S में 6-स्पोक वाले पहिये हैं।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आते हैं दोनों स्कूटर
वेस्पा के दोनों स्कूटर्स के बीच प्रमुख अंतर हेडलाइट का है, जो प्रिमावेरा में एक गोल LED यूनिट और स्प्रिंट में एक हेक्सागोनल LED यूनिट है।
इनकी सीट में भी बदलाव किया गया है। प्रिमावेरा के टेक वेरिएंट में की-लेस स्टार्ट सिस्टम और TFT इंस्ट्रूमेंटेशन की सुविधा दी गई है, जबकि अन्य वेरिएंट में एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी नया है।
इसके अलावा, सभी वेरिएंट में ऑल- LED लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट वेस्पा MIA इंफोटेनमेंट ऐप मिलती है।
पावरट्रेन
स्कूटर्स में मिलते हैं 5 पावरट्रेन के विकल्प
दोनों स्कूटर में समान पावर आउटपुट के साथ तीन ICE और दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं। इनमें 50cc, 125cc और 150cc, चार-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SOHC इंजन मिलता है।
इलेक्ट्रिक लो-स्पीड वर्जन 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है, जबकि हाई-स्पीड वर्जन 90 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है।
वेस्पा प्रिमावेरा- प्रिमावेरा, प्रिमावेरा टेक और एलेट्रिका वेरिएंट में आता है, जबकि वेस्पा स्प्रिंट S में दो वेरिएंट स्प्रिंट S और स्प्रिंट S एलेट्रिका मिलते हैं।