
वेस्पा जस्टिन बीबर X लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 6.46 लाख रुपये
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपने वेस्पा स्कूटर का जस्टिन बीबर X लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।
वैश्विक स्तर पर एक साल पहले पेश हुए इस स्कूटर को कनाडाई पॉप स्टार ने डिजाइन किया है।
भारत में यह बहुत सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और यहां कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगा।
इस स्कूटर का डिजाइन वेस्पा 150 जैसा ही है, लेकिन कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करके इसे आकर्षक बनाया गया है।
खासियत
ऐसा है स्कूटर
जस्टिन बीबर के सहयोग से वेस्पा 150 पर आधारित इस स्कूटर को सफेद रंग में तैयार किया है, जिसका रंग न केवल बॉडीवर्क बल्कि रिम्स की सैडल, ग्रिप्स और स्पोक तक भी नजर आता है।
लोगो और बॉडी पैनल पर बनाई गए आकर्षक ग्राफिक्स की लपटें भी टोन-ऑन-टोन सफेद हैं।
स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और रेट्रो लुक को बरकरार रखा गया है। स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
पावरट्रेन
150cc इंजन के साथ पेश किया नया स्कूटर
वेस्पा स्कूटर के इस स्पेशल एडिशन में 150cc इंजन दिया गया है, जो नए BS6 फेज-2 मानकों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। हालांकि, वैश्विक बाजार में इसमें 50cc, 125cc का विकल्प भी मिलता है।
इस स्कूटर के साथ सफेद रंग के हेलमेट, दस्ताने और बैग भी मिलेंगे। वेस्पा के इस कलेक्टर एडिशन को 6.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में पेश किया गया है।
बता दें, पियाजियो वेस्पा के अलावा अप्रिलिया रेंज के स्कूटर भी बनाती है।